Parthiv Patel breaks silence on comparison between Rishabh Pant and MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

2021-04-02 203

Rishabh Pant has been one of the brightest star for India as the 23-year-old played an instrumental in their recent exploits against Australia and England. The swashbuckling wicketkeeper-batsman was also appointed as the new skipper of IPL franchise Delhi Capitals, after regular skipper Shreyas Iyer was forced out of the competition due to a shoulder injury. Since Pant's appointment as Delhi Capitals new leader, the wicketkeeper has been showered with praises coming from all parts of the country. Former India wicketkeeper Parthiv Patel has now went on to claim that Pant can do better than legendary former India skipper and wicketkeeper-batsman MS Dhoni.

ऋषभ पंत, एक ऐसे हॉट टॉपिक हैं. जिसपर हर कोई अपनी राय देना चाहता है. ऋषभ पंत ने जब से क्रिकेट में एंट्री ली. तब से ही उनकी तुलना धोनी से की जाने लगी. धोनी का उत्तराधिकारी उन्हें करार दिया गया. धोनी के साथ ऋषभ पंत खेले भी. पर खराब विकेटकीपिंग की वजह से कई बार उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी. ऋषभ पंत ने हालाँकि, बाद में सुधार भी किया और ये सिलसिला चलता रहेगा. इस समय ऋषभ पंत अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं. टेस्ट क्रिकेट में जलवा बिखेरने के बाद अब लिमिटेड ओवर में भी वो धाक जमा रहे हैं. ऋषभ पंत के प्रदर्शन को देख एक बार फिर से लोगों को धोनी की याद आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने धोनी और पन्त की तुलना पर दो टूक बातें कही है.

#MSDhoni #RishabhPant #IPl2021

Free Traffic Exchange